You are currently viewing Monsoon Session: दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पेश, AAP ने अलोकतांत्रिक, अवैध दस्तावेज करार दिया

इंटरनेट डेस्क। मणिपुर के मामले मे देश की संसद में हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश कर चुका है और इसी बीच सरकार ने एक बड़ा बिल सदन में पेश कर दिया है। सरकार की और भारी हंगामें के बीच दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पेश हो गया है। गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसे लोकसभा में पेश किया।

जब बिल पेश किया जा रहा था उस समय अधीर रंजन चौधरी ने इसका विरोध किया। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये बिल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है ये बिल अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा हुआ है। वहीं लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश होते ही हंगामा शुरू हो गया।

वहीं बिल पेश हो जाने के बाद दिल्ली और पंजाब में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी ने इसे संसद में आज तक पेश सबसे अलोकतांत्रिक, अवैध दस्तावेज करार दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस बिल के विरोध के लिए कई विपक्षी पार्टियों का समर्थन मांगा था।

pc- aaj tak

#Monsoon #Session #दलल #सव #बल #लकसभ #म #पश #AAP #न #अलकततरक #अवध #दसतवज #करर #दय