You are currently viewing Monsoon Session: मणिपुर हिंसा पर आज भी सदन में हंगामेें के आसार, विपक्ष की मांग, जवाब दे पीएम

इंटरनेट डेस्क। संसद में मानसून सत्र चल रहा है और इस सत्र का आज तीसरा दिन है और आज भी संसद में हंगामे के आसार नजर आ रहे है। इसका कारण है मणिपुर में लगातार बढ़ रही हिंसा। ऐसे में विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई है। हालांकि बीजेपी भी विपक्ष को जवाब देने के लिए राजस्थान और बंगाल का मामला उठा सकती है।

वहीं आपको बता दें की विपक्ष लगातार इसी बात पर अड़ा है कि जब तक मणिपुर में हुई हिंसा की चर्चा संसद में नहीं होती और खुद प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब नहीं देते हैं तब तक सदन में और कोई काम नहीं होना चाहिए।

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार की तरफ से कह दिया गया है कि वो चर्चा के लिए तैयार है। सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के साथ मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराने पर सहमत है।

pc-jantaserishta.com

#Monsoon #Session #मणपर #हस #पर #आज #भ #सदन #म #हगम #क #आसर #वपकष #क #मग #जवब #द #पएम