इंटरनेट डेस्क। मणिपुर को लेकर संसद के दोनों सदनों में स्थिति तनाव वाली बनी हुई है। विपक्ष मोदी से बयान मांग रहा है तो पीएम मोदी सदन में आकर बोलने का तैयार नहीं है। ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। यह जानकारी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी दी है।
मंगलवार को भी दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में सांसदों ने सदन में नारेबाजी की और अध्यक्ष की कुर्सी के पास जाकर इंडिया फॉर मणिपुर के पोस्टर दिखाए। जिसके बाद कई बार संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। शाम को पांच बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
लेकिन उन्होंने मणिपुर पर कुछ नहीं बोला। शाह ने खेती-किसानी और सहकारिता की बात की। इस दौरान विपक्ष ने मणिपुर-मणिपुर, शेम-शेम, जवाब दो-जवाब दो, वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।
pc- jagran
#Monsoon #session #सरकर #क #खलफ #आज #अवशवस #परसतव #लएग #वपकष #मद #द #सकत #ह #जवब