You are currently viewing Monsoon Session: Opposition adamant on PM Modi’s statement, Home Minister said- We are ready to discuss Manipur| national News in Hindi | Monsoon Session: विपक्ष पीएम मोदी के बयान पर अड़ा, गृहमंत्री ने कहा

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगहों पर सत्तापक्ष को विरोध का सामना करना पड़ रहा है और इसका कारण है मणिपुर हिंसा। इस हिंसा के कारण ही दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष की मांग है की खुद मोदी सदन में आए और इस मणिपुर के मामले पर जवाब दे। 

वहीं इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह का कहना है की सरकार सदन में चर्चा करने को तैयार है लेकिन विपक्ष इससे भाग रहा है। मैं खुद मणिपुर मामले पर जवाब देने का तैयार हूं। वहीं इसी मामले में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को संसद में कहा कि मणिपुर की घटना से विश्व पटल पर देश का नाम खराब हुआ है। हमारी मांग है की सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर को लेकर चर्चा में मौजूद रहें और जवाब दें।

नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की एक सांसद को लोक सभा, राज्य सभा में अपनी बात कहने का अधिकार है, उन्होंने संजय सिंह के को लेकर कहा की अगर सांसद यहां बात नहीं रखेगा तो कहां रखेगा। उन्होंने कहा कि राज्यसभा से सांसद संजय सिंह का इस मुद्दे पर बात रखने के कारण सदन से निलंबन करना लोकतंत्र की हत्या है। 

pc- news24hindi

 


#Monsoon #Session #Opposition #adamant #Modis #statement #Home #Minister #ready #discuss #Manipur #national #News #Hindi #Monsoon #Session #वपकष #पएम #मद #क #बयन #पर #अड़ #गहमतर #न #कह