You are currently viewing Monsoon session: Parliament’s monsoon formula from today, government will bring 31 bills, Manipur violence will be discussed| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। हालांकि ये सत्र हंगामेदार रहेगा यह तो तय है। जानकारी के लिए बता दे की मानसून का यह सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा और इस समय में 17 दिन तक बैठके होगी। खबरों की मोन तो सरकार इस सत्र में 31 बिल लाने जा रही है।

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार 21 नए बिल हैं वहीं 10 बिल पहले संसद में पेश हो चुके। उन पर चर्चा होगी। वहीं सबसे ज्यादा चर्चित बिल दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा अध्यादेश है। मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा हो सकता है। वहीं सत्र शुरु होने से पहले 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष की मांग पर केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने को तैयार हो गई है।

वहीं मानसून सेशन नई लोकसभा भवन में आयोजित होगा। इस सेशन में विपक्ष सरकार को मणिपुर हिंसा, दिल्ली अध्यादेश, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने जैसे मुद्दों पर केंद्र को घेरने की कोशिश करेगा। 

pc- abp news

 


#Monsoon #session #Parliaments #monsoon #formula #today #government #bring #bills #Manipur #violence #discussed #national #News #Hindi