You are currently viewing Monsoon Session: Rahul retaliates on PM Modi’s statement, whatever you call us, but we are INDIA| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। मणिपुर मामले पर विपक्ष पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है। मणिपुर में हिंसा हो रही है, लोग मर रहे है,महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाए हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री है की कुछ बोलने को तैयार ही नहीं है। विपक्ष उनसे इसी बात पर चिढ़ा बैठा है। वहीं प्रधानमंत्री है की विपक्षी दलों के गठबंधन का इंडिया नाम रखने पर हमला बोल रहे है। 

प्रधानमंत्री देश में हो रही घटनाओं का जिक्र नहीं कर रहे है लेकिन बोल रहे है ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया है और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडियन है। सिर्फ नाम रख लेने से क्या होता है। पाीएम ने यह भी कहा की विपक्ष ने लंबे समय तक विपक्ष में ही बैठने का विचार कर लिया है। वहीं इसके जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम इंडिया है। राहुल गांधी ने लिखा हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे। हम वहां के सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे।

PC- ZEE NEWS


 

 


#Monsoon #Session #Rahul #retaliates #Modis #statement #call #INDIA #national #News #Hindi