You are currently viewing Mp News: Nakulnath Will Contest Elections From Chhindwara Only, Kamalnath’s Son Himself Announced – Amar Ujala Hindi News Live

MP News: Nakulnath will contest elections from Chhindwara only, Kamalnath's son himself announced

छिंदवाड़ा के परासिया में जनसभा को संबोधित करते सांसद नकुलनाथ
– फोटो : Facbook

विस्तार


मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की हलचल शुरू हो गई है। दोनों पार्टियां मैदान पकड़ने लगी हैं। इस बीच प्रदेश में एकमात्र कांग्रेस सांसद नकुलनाथ का बयान सियासी गलियारों में चर्चा बना हुआ है। 

एक तरफ तो कांग्रेस के नेता कहते नजर आ रहे हैं कि लोकसभा का टिकट तय करने का फॉर्मूला बनाया गया है। पर कांग्रेस सांसद नकुलनाथ पहले ही अपने नाम का एलान कर रहे हैं। नकुलनाथ ने ये एलान छिंदवाड़ा के परासिया विधानसभा के परिणय लॉन में आयोजित एक जनसभा में कर दिया। इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पहला कयास लगाया जा रहा है कि इस एलान से स्पष्ट हो गया है कि छिंदवाड़ा से नकुलनाथ चुनाव लड़ने की मंशा रखते हैं तो कमलनाथ लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। दरअसल पिछले कई दिनों से पूर्व सीएम कमलनाथ के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। चार दिनों के प्रवास पर पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इसके चलते सोमवार को वे सुबह राम-राम पत्रकों की पूजा अर्चना के बाद परासिया में जनसभा लेने पहुंचे थे। 

लोकसभा चुनाव को लेकर हुए एक्टिव

लोकसभा चुनाव के चंद महीने बाकी रह गए हैं। इससे पहले ही सांसद नकुलनाथ अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं। उन्होंने आज शिकारपुर निवास पर जहां विभिन्न ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक ली, तो वहीं परासिया में जनसभा को संबोधित किया। दो दिन पहले भी वह सौसर के नादनवाड़ी और चौरई के सिरेगाव पहुंचे थे।

 

#News #Nakulnath #Contest #Elections #Chhindwara #Kamalnaths #Son #Announced #Amar #Ujala #Hindi #News #Live