सीएम मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करके मंत्रियों को विभाग आवंटन पर भी चर्चा की थी। जिसके बाद विभागों के बंटवारे हो गए।
सीएम ने की पुष्टि
खंडवा के सिंगाजी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी मंत्रियों को विभाग का आवंटन कर दिया गया है। 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई। सभी को काम का आवंटन कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री अगले पांच साल में प्रदेश को आगे ले जाएंगे और डटकर काम करेंगे।
इन मंत्रियों को मिल सकता है ये विभाग
सूत्रों के मुताबिक उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पास गृह एवं वित्त, राजेंद्र शुक्ला के पास स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का विभाग मिल सकता है। वहीं कैबिनेट मंत्री की बात करें तो कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय विकास, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य की जिम्मेदारी, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण, राकेश सिंह को लोक निर्माण, विजय शाह को सहकारिता, एदल सिंह कसाना को किसान कल्याण, प्रदुम्न सिंह तोमर को स्कूल शिक्षा, तुलसी सिलावट को जल संसाधन और गोविंद सिंह राजपूत को पीएचई विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि अधिकृत सूची सामने नहीं आई है।
#Politics #News #Departments #Distributed #Among #Ministers #Madhya #Pradesh #Today #Amar #Ujala #Hindi #News #Live