इंटरनेट डेस्क। तीन तीन बार आईसीसी ट्रॉॅफी और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार खिताब जिताने वाले धोनी का आज जन्मदिन है। आज धोनी 42 वर्ष है चुके है। ऐसे मे आज हम जानने की कोशिश करेंगे की उनकी नेटवर्थ क्या है और वो कहा से किस तरह पैसा कमाते है, जानते है इसके बारे में।
1000 करोड़ से ज्यादा है नेटवर्थ
आपको बता दें की धोनी की नेटवर्थ एक हजार करोड़ से भी ज्यादा है। धोनी को अभी चेन्नई सुपरकिंग्स से 12 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं। माना जा रहा है कि धोनी हर महीने चार करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके साथ ही वह साल भर में करीब 50 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।
फुटबॉल टीम और जीम में से भी कमाते है
मीडिया रिपोटर्स की माने तो धोनी के पूरे देश में 200 से अधिक जिम है। जो स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के बैनर के तहत संचालित होते हैं। इसके साथ ही धोनी फुटबॉल से पैसा कमाते है। उनका शेयर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चेन्नईयन एफसी में भी है। इसके साथ ही सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एक रेसिंग टीम पर भी उनका स्वामित्व हैं। इसके अलावा धोनी फिल्मों में भी हाथ आजमा आ रहे है। उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है।
pc- navbharat,.lokmatnews.in,samacharnama
#Dhoni #Birthday #Dhonis #net #worth #crores #earns #crores #rupees #sports #News #Hindi