इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारिेयों में विपक्षी दल और भाजपा दोनों ही लग चुके है। जहां विपक्षी एकता की मुहिम चलाई जा रही है और विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश की जा रही है। इसी के बीच में भाजपा भी अपने आपको ज्यादा मजबूत दिखाने के लिए राजग की बड़ी बैठक कर सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विपक्षी एकता को जवाब देने के लिए राजग भी इसका खाका बना रहा है सूत्रों के अनुसार बड़ी बैठक की तैयारी चल रही है। राजग में अभी छोटे-बड़े 30 दल शामिल हैं, जिनमें 17 दलों का संसद में प्रतिनिधित्व भी है। खबरों की माने तो राजग के विस्तार के लिए भाजपा कुछ और दलों को अपने साथ जोड़ सकती है।
आपको बता दें की संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी एकता की बेंगलुरु में बैठक होने जा रही है। इसमें 24 दलों के शामिल होने की संभावना है। वहीं 18 जुलाई को राजग के नेताओं की बैठक बुलाए जाने की संभावना है।
PC- NEWS18
#NDA #वपकष #एकत #क #जवब #दन #क #तयर #म #भजप #ह #सकत #ह #बड़ #बठक #चल #रह #ह #तयरय