You are currently viewing New Year 2024 Heavy Traffic Jam On Mussoorie Dehradun Road During Tourist Return – Amar Ujala Hindi News Live

मसूरी में नए साल का जश्न मनाने के बाद लौट रहे सैलानियों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ा। सोमवार को सुबह के समय कोल्हूखेत से लेकर शिवमंदिर तक लंबा जाम लग गया। वहीं, देहरादून से मसूरी आ रहे सैलानी और स्थानीय लोग भी जाम में फंसे रहे।

देहरादून से मसूरी, धनोल्टी, कैंपटी से वापस जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कोल्हूखेत पुलिस चौकी से लेकर शिव मंदिर और कुठालगेट के बीच करीब-करीब छह किलोमीटर जाम मिला। 

New Year : बीते साल को अलविदा…तस्वीरों में देखें नए साल की पहली सुबह का स्वागत, हर की पैड़ी का अद्भुत नजारा




शहर कोतवाल मनोज असवाल ने बताया कि नए साल के पहले दिन शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर सड़क पर वाहनों को बेतरतीब तरीके से पार्क किया था। जिस कारण यहां जाम लगा। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था सुचारू की। 


बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक 31 दिसंबर को ही मसूरी पहुंच गए थे। शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ पड़ी। मालरोड दिनभर पर्यटकों से गुलजार रहा। 


सुबह सैलानी अपने घरों को लौटने के लिए मसूरी से निकल पड़े। वहीं, सुबह मंदिरों में भी दर्शन के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई। जिसके चलते सड़क पर बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने से जाम लग गया।


देहरादून से मसूरी तक यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाने रखने के लिए एसएसपी ने खुद मोर्चा संभाला हुआ था। सुबह भी जाम के बाद पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए जाम खुलवाया।


#Year #Heavy #Traffic #Jam #Mussoorie #Dehradun #Road #Tourist #Return #Amar #Ujala #Hindi #News #Live