You are currently viewing No-confidence motion: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, अगले सप्ताह होगी चर्चा

इंटरनेट डेस्क। मणिपुर के मामले पर संसद के दोनोें सदनों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हंगामा जारी था। विपक्ष की मांग थी की पीएम मोदी संसद में आए और मणिपुर पर जवाब दे। लेकिन पीएम ने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसी स्थिति में विपक्ष ने लोकसभा में बुधवार को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।

इस प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मंजूरी दे दी। आपको बता दें की कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था और उसके बाद स्पीकर ने नियमों के तहत अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दी। साथ ही बहस का समय सभी दलों से बातचीत के बाद तय करने को कहा।

हालांकि विपक्ष नारेबाजी करते हुए पीएम मोदी की मौजूदगी की मांग करने लगे। इसके बार लोकसभा में वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक पारित हुआ। वहीं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा पहले वे चर्चा चाहते थे। जब हम तैयार हुए, तो उन्होंने नियमों का मुद्दा उठाया। अब वे नया मुद्दा लेकर आए कि पीएम आकर चर्चा शुरू करें। मुझे लगता है ये सभी बहाने हैं।

pc- aaj tak

#Noconfidence #motion #मद #सरकर #क #खलफ #अवशवस #परसतव #अगल #सपतह #हग #चरच