You are currently viewing Noida: Police Alert Regarding Bharat Bandh And Farmers’ Movement, Section 144 Imposed – Amar Ujala Hindi News Live

Noida: Police alert regarding Bharat Bandh and farmers' movement, Section 144 imposed

Delhi-up Border
– फोटो : ANI

विस्तार


श्रमिक संगठनों के भारत बंद और किसान आंदोलन को लेकर नोएडा पुलिस ने अलर्ट घोषित कर दिया है। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली समेत अन्य बॉर्डर और बाजारों व चौराहों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं पुलिस अधिकारी लगातार श्रमिक संगठनों और किसान नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। सभी संगठन पुलिस के संपर्क में हैं। 

नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्र के मुताबिक श्रमिक संगठनों के भारत बंद व किसान आंदोलन को लेकर पुलिस पहले से सक्रिय है। पुलिस बल को अलग अलग स्थानों पर तैनात किया गया है। बॉर्डर एरिया में चेकिंग बढ़ा दी गई है साथ ही अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सभी संगठनों से कानून व्यवस्था बनाए रखने और सहयोग करने के लिए बात की गई है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकारी दफ्तरों के एक किमी के दायरे में ड्रोन की अनुमति नहीं होगी। 

आज घर से निकले संभलकर, किसान और मजदूर संगठन निकालेंगे जुलूस

ट्रेड यूनियन और किसान संगठन शुक्रवार को घोषित भारत बंद में स्थानीय स्तर पर शामिल होंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 36  से ज्यादा संगठन स्थानीय मांगों को लेकर जगह-जगह जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे। संगठनों ने इसकी रणनीति तैयार कर ली है। जुलूस प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल होंगी। वहीं कई संगठनों ने वाहनों के संचालन रोकने की बात कही है। संगठनों की तैयारी को देखते हुए शुक्रवार को कई स्थानों पर आवागमन अवरुद्ध होने की वजह से जाम की आशंका है। 

किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह सभी सहयोगी किसान संगठनों के पदाधिकारी अवध ग्रीन गोलचक्कर पर एकत्र होंगे। वहां से परी चौक के लिए जुलूस निकालेंगे। वहीं, मजदूर संगठनों अनमोल गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालेंगे। उधर भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि एनटीपीसी कार्यालय पर किसान एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि स्थानीय स्तर पर वाहनों को आवागमन रोका जाएगा। 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरने में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ जुलूस में हिस्सा लेगी। अगर प्राधिकरण ने किसानों के 10 फीसदी मुद्दे को हल नहीं किया तो प्राधिकरण कार्यालय को बंद कराया जाएगा। इस दौरान अजय पाल भाटी, देशराज चौहान, नितिन चौहान, रोहित चौधरी, मोहित नागर, नरेश नागर, दुष्यंत सैन, निरंकार प्रधान, मोहित भाटी आदि मौजूद रहें। वहीं, ग्रेनो के रामगढ़ और बील अकबरपुर गांव में चल रहे धरने के किसान भी परी चौक पर जुलूस में शामिल होंगे। जय जवान जय किसान मोर्चा के सुनील फौजी ने कहा कि भारत बंद को एसकेएम (भूमि अधिकार) और उसमें जुड़े संगठनों का समर्थन प्राप्त है। ऐच्छर किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी ने बताया कि जुलूस में किसानों के साथ शामिल होंगे। 

सीटू ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क, पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा, बाइक रैली के जरिये लोगों से जुड़ने की अपील की गई है। उन्होंने एनसीआर क्षेत्र के लिए अलग वेज बोर्ड के गठन की मांग की है। साथ ही वेज बोर्ड का गठन होने तक नोएडा ग्रेटर नोएडा के मजदूरों को दिल्ली के बराबर न्यूनतम वेतन देने की अपील की है। वहीं सीटू जिला महासचिव राम सागर ने बताया कि बृहस्पतिवा को जगह-जगह जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सीटू नेता रामसागर, पूनम देवी, मुकेश राघव, आशा यादव, रेखा चौहान आदि ने लोगों से बड़े स्तर पर जुड़ने के लिए जनसंपर्क किया। 

भारत बंद को लेकर की बैठक

किसान एकता संघ ने भारत बंद को लेकर बृहस्पतिवार को सेक्टर- 53 में बैठक की। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने भारत बंद को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर बाली सिंह, सोरन सिंह, प्रमोद शर्मा, राजेंद्र चौहान, कृष्ण चौहान, अशोक शर्मा, र्जुन प्रजापति आदि मौजूद रहे। 

अभिभावकों ने की परीक्षार्थियों को राहत देने की अपील

बंद और प्रदर्शन को देखते हुए अभिभावकों ने प्रदर्शनकारियों से बोर्ड परीक्षा देने जा रहे रहे परीक्षार्थियों वाहन नहीं रोकने की अपील की है। ऑल नोएडा स्कूल्स पैरेंट्स एसोसिएशन ने सभी संगठनों से अपील की है। इसमें भारत बंद से स्कूलों को दूर रखें। रास्तों पर जाम नहीं लगाने और इससे बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के वाहनों को नहीं रोकने की बात कही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि किसान संगठन के साथ पुलिस अधिकारियों से भी जाम में फंसे छात्रों को स्कूल पहुंचाने में मदद करने की अपील की है।

भारत बंद के समर्थन में नहीं कारोबारी, खुले रहेंगे बाजार 

गौतमबुद्ध नगर में कारोबारी प्रस्तावित भारत बंद के समर्थन में नहीं हैं। शुक्रवार को जिले के बाजार खुले रहेंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की नोएडा इकाई के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि किसी के व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए बाजारों को बंद नहीं किया जा सकता। उनका संगठन भारत बंद का समर्थन नहीं करता। इसी तरह सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन का कहना है कि बंद का आह्वान करने की बजाय सरकार से बातचीत कर  मुद्दों का समाधान कराना चाहिए। उन्होंने सरकार से किसानों और दूसरे संगठनों की बात सुनकर उनकी जायज मांगों को मानकर जल्द समाधान निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले आंदोलनों से रोजमर्रा की व्यावसायिक गतिविधियों पर खराब असर पड़ता है।

#Noida #Police #Alert #Bharat #Bandh #Farmers #Movement #Section #Imposed #Amar #Ujala #Hindi #News #Live