इंटरनेट डेस्क। आरबीआई की और से 2000 के नोटों को चलन से बाहर कर देने के बाद उनके बदलने का सिलसिला लगतार जारी है। देश के लोगों के पास इन नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक का समय है। लेकिन उसके पहले ही आरबीआई में इन नोटों की बड़ी राशि पहुंच चुकी है।
2000 रुपये के नोट को लेकर अब आरबीआई की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जो काफी बड़ी और अहम है। आरबीआई ने जानकारी देते हुए कहा है कि अभी तक 1.80 लाख करोड़ रुपये 2000 रुपये की शक्ल में आए है। उनमें से 83 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट में वापस लौट गया है जो 500, 200 और 100 के रूप में है।
आरबीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 जून तक बैंकों में 2000 रुपये की शक्ल में 1.80 लाख करोड़ रुपया आ चुका है। जो कि कुल पैसों का करीब 50 फीसदी है। आरबीआई ने मई के महीने में सभी 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान कर दिया था।
PC- hindi.opindia.com
#Note #rupees #RBIs #big #disclosure #note #shocked #read #business #News #Hindi