Notes in Hindi for Competitive exams – Geography – भूगोल – महाद्वीप भाग -1 एशिया और यूरोप
Notes in Hindi - Geography - महाद्वीप - एशिया और यूरोप
Notes in Hindi – Geography – महाद्वीप – एशिया और यूरोप
Notes in Hindi – Geography – महाद्वीप – एशिया और यूरोप
Geography of India in Hindi
( i ) स्थलमंडल (Lithosphere) , ( ii ) जलमंडल (Hydrosphere) , ( iii ) वायुमंडल (Atmosphere) , ( iv ) (Biosphere)
महाद्वीप
Notes in Hindi – Geography – महाद्वीप – एशिया और यूरोप
- पृथ्वी पर भू – भाग की सबसे बड़ी इकाई को महाद्वीप कहते हैं । सम्पूर्ण पृथ्वी का स्थल क्षेत्र 7 महाद्वीपों में बँटा है – 1 .एशिया 2.यूरोप 3.उत्तरी अमेरिका 4.दक्षिणी अमेरिका 5.अफ्रीका 6.आस्ट्रेलिया तथा 7.अण्टार्कटिका ।
एशिया
- एशिया शब्द की उत्पत्ति हिब्रू भाषा के आसु से हुई है , जिसका शाब्दिक अर्थ उदित सूर्य से है । यह संसार का सबसे बड़ा महाद्वीप है ( सम्पूर्ण विश्व का 30 % ) ।
- यहाँ विश्व की लगभग 60 % जनसंख्या ( सर्वाधिक जनसंख्या वाला महाद्वीप ) निवास करती हैं ।
एशिया में विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर हिमालय पर्वतमाला श्रेणी का माउट एवरेस्ट ( 8850 मी ० ) है , जो नेपाल में स्थित है , जहाँ इसे मागरमाथा के नाम से जानते है ।
विश्व का सर्वाधिक विस्तृत पठार तिब्बत का पठार है , जो मध्य एशिया में 2,00,000 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत है ।
एशिया में विश्व का सबसे ऊंचा पठार पामीर ‘ है , जिसकी ऊंचाई 4,875 मीटर है । इसी कारण पामीर को विश्व की छत ‘ ( Roof of the world ) कहते है ।
एशिया में विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश चीन है ।
एशिया में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा देश चीन तथा सबसे छोटा देश मालदीव है ।
एशिया में विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश सिंगापुर है ।
एशिया में सबसे लम्बी नदी यांगसी तथा अधिकतम गहराई मृत सागर ( 397 मी ० ) की है ।
एशिया में फिलीपीन्स द्वीप समूह के पास विश्व का सबसे गहरा सागरीय गर्त प्रशान्त महासागर में मेरियाना गर्त ( 11,033 मी ० गहरा ) है ।
विश्व की सबसे गहरी झीलबैकाल झील ( धरातल से 1940 मी ० गहरा और समुद्र तल से 1485 मी ० गहरा ) एशिया में स्थित है ।
विश्व की सबसे बड़ी झील ( आंतरिक सागर ) कैस्पियन सागर ( 371800 वर्ग किमी क्षेत्र में विस्तृत ) एशिया महादेश में ही स्थित है ।
एशिया में विश्व की सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित खारे पानी की झील पैगांग झील ( 4,267 मी० ऊँचा ) लद्दाख व तिब्बत में स्थित है ।
एशिया महाद्वीप में विश्व का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र मावसिनराम ( 11,405 मि ० मी ० ) मेघालय , भारत में है । ( इससे पहले चेरापूंजी सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान था । )
एशिया में विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म खड़गपुर- ( पश्चिम बंगाल ) भारत में स्थित है ।
एशिया महाद्वीप में स्थित चीन विश्व का सर्वाधिक मछली पकड़ने वाला देश है ।
विश्व का सर्वाधिक समाचारपत्र पढ़ने वाला देश हागकांग है ।
विश्व का सर्वाधिक डाकघर वाला देश भारत है ।
प्रशान्त महासागर में गिरने वाली एशिया की प्रमुख नदियाँ हैं – ह्वांगहो , आमूर , सीक्यांग और यांगटी -सी- क्यांग
आर्कटिक महासागर में गिरने वाली एशिया की प्रमुख नदियों ( जिसका मुहाना शीत ऋतु में जम जाता है ) – लीना , ओबे एवं येनेसी ।
- एशिया में सर्वाधिक जूट एवं गन्ना उत्पादक देश क्रमशः बांग्लादेश एवं भारत है ।
- भूमध्य सागरीय जलवायु के एशियाई देश – साइप्रस , जाईन , टर्की , इजराइल , लेबनान आदि ।
- एशिया में सर्वाधिक जल – विद्युत का विकास जापान में हुआ है ।
- एशिया का सबसे घना बसा द्वीप जावा है ।
- एशिया का सबसे बड़ा रेलमार्ग ट्रांस साइबेरियन रेल है । यह लेनिनग्राड से ब्लीडीवोस्टक तक जाता है । इसकी लम्बाई 9438 किमी है ।
- एशिया का सबसे बड़ा रबड़ – उत्पादक व निर्यातक देश थाईलैंड , मलेशिया और इण्डोनेशिया है ।
- एशिया में विश्व का सर्वाधिक प्राकृतिक रबर उत्पादित करने वाला देश थाईलैंड है ।
- एशिया का सबसे अधिक टिन उत्पादक देश मलेशिया है ।
- एशिया का सबसे गर्म नगर जैकोबावाद ( पाकिस्तान ) है ।
- लाल सागर एवं भूमध्य सागर को जोड़ने वाली नहर स्वेज नहर है ।
- एशिया में विश्व का सर्वाधिक जलयान बनाने वाला देश जापान है ।
- आर्कटिक एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य बेरिंग जलडमरूमध्य ( अलास्का एवं कमचटका प्रायद्वीप के बीच ) है । –
- जापान का नागासाकी शहर क्यूशू द्वीप पर स्थित है ।
- बेरिंग जलसंधि अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के समानान्तर स्थित है ।
- विश्व में सिंचाई नहरों का सबसे बड़ा जाल पाकिस्तान में है ।
- म्यांमार अपने सुन्दर बौद्ध मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध है ।
Notes in Hindi – Geography – महाद्वीप – एशिया और यूरोप
माउंट एवरेस्ट से संबंधित कुछ तथ्य
- माउट एवरेस्ट का नाम तत्कालीन भारत के महासर्वेक्षक सर जार्ज एवरेस्ट के नाम पर पड़ा जिन्होंने एवरेस्ट की अवस्थिति का पता लगाया । वे 1830 से 1843 ई ० तक भारत के महासर्वेक्षक रहे ।
- विगत में माउंट एवरेस्ट को चोटी -15 कहा जाता था ।
एवरेस्ट की स्थिति:-
- देशान्तर -86 ° 55’40” पूर्व एवं अक्षाश -27°59’16” उ ०
- पर्वतमाला के आस – पास के विभिन्न स्थलों के औसत मापन द्वारा 1954 ई ० में माउंट एवरेस्ट ऊँचाई 8,848 मी ० ऑकी गयी थी ।
- नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी ने जीपीएस
उपग्रह के उपयोग द्वारा 5 मई , 1999 ई ० को एवरेस्ट की ऊंचाई 8,850 मी ० होने की पुष्टि की है| - माउंट एवरेस्ट को तिब्बत में कोमोलग्मा (बर्फ की देवी ) तथा नेपाल में सागरमाथा ( ब्राह्माण्ड की माता ) कहते हैं । इसे पृथ्वी – का तीसरा ध्रुव भी कहा जाता है ।
- एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नोरगे 1953 में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची ।
- जुको तवई ( जापान ) पहली महिला है जो एवरेस्ट पर चढ़ी ( 1975 ई ० ) ।
- बछिन्द्र पाल पहली भारतीय महिला है जो –1984 में एवरेस्ट के शिखर पर पहुंची ।
- अप्पा शेरपा ( नेपाल ) सर्वाधिक 21 बार ( मई , 2011 ) ऐवरेस्ट पर पहुंचने में सफल हुए । –
- अमेरिका के टाम व्हाइटेकर पहले विकलांग व्यक्ति थे ( कृत्रिम टांग ) जो 1998 में एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे ।
की पुष्टि की है ।
Notes in Hindi – Geography – महाद्वीप – एशिया और यूरोप
यूरोप
Notes in Hindi – Geography – महाद्वीप – एशिया और यूरोप
- यूराल एवं काकेशश पर्वत एशिया महाद्वीप को यूरोप से पृथक करता हैं । इस महाद्वीप में 46 देश है ।
- यूरोप महाद्वीप क्षेत्रफल की दृष्टि से आस्ट्रेलिया को छोड़कर अन्य सभी महाद्वीपों से छोटा है ।
- यूरोप महाद्वीप उत्तर में उत्तरी ध्रुव सागर , दक्षिण में भूमध्य सागर और काला सागर तथा पश्चिम में अन्ध महासागर से घिरा है
- यूरोप का सर्वोच्च शिखर एलबुर्ज ( 5642 मी ० ) रूस में स्थित है ।
- यूरोप महाद्वीप की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी डेन्यूब ( 2,842 किमी लम्बी ) आस्ट्रिया , बुल्गारिया , चैक , स्लोवाकिया , यूगोस्लाविया और रूमानिया से होकर बहती हुई यूक्रेन की सीमा के निकट काला सागर में गिरती है ।
- डेन्यूब नदी के तट पर बुडापेस्ट , बुखारेस्ट , वियाना और बेलग्रेड बंदरगाह स्थित हैं ।
- यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा नगर लंदन है , जो टेम्स नदी के तट पर बसा है ।
- फ्रांस की राजधानी पेरिस है , जो सीन नदी के तट पर बसा है । यह विश्व का सुन्दर नगर माना जाता है । इसे फैशन की नगरी भी कहा जाता है ।
- यूरोप के यूक्रेन गणराज्य विश्व का प्रमुख गेहूँ उत्पादक क्षेत्र है , जो ” विश्व का अन्न भण्डार ” या ” रोटी की इलिया ” कहलाता है ।
- इटली विश्व का सर्वाधिक अंगूर व जैतून उत्पादक देश है ।
- राइन नदी का जलमार्ग यूरोप का सर्वाधिक व्यस्त अतःस्थलीय जलमार्ग है ।
- यूरोप का सबसे महत्त्वपूर्ण रेलमार्ग ओरियण्ट रेलमार्ग है , जो फ्रांस के पेरिस नगर से टर्की कुस्तुन्तुनिया नगर के मध्य तक जाती है ।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सर्वाधिक बड़ा देश रूस , यूरोप महाद्वीप में स्थित है ।
- शैम्पेन शराब विश्व में सब क फ्रांस में बनती है । फ्रांस सुरा और सुन्दरियों का देश भी कहा जाता है
- यूरोप के अधिकांश देश को तीन और से सागरों द्वारा घिरा होने के कारण प्रायद्वीपों का महाद्वीप कहा जाता है ।
- यूरोप के फिनलैंड को झीलों का देश कहते है ।
- यूरोप का ब्लैक फरिस्ट भ्रंशोत्थ पर्वत है ।
इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है , क्योंकि यह भी भारत की तरह कृषि प्रधान देश है यहाँ हिमालय की तरह आल्प्स पर्वत है ।
यूरोप में जल विद्युत् का सर्वाधिक विकास इटली एवं स्वीडेन में
फ्रांस को ह्वाइन यार्ड और नार्वे को फियोर्ड तटों का देश कहते है ।
इगलिश चैनल फ्रांस को युनाइटेड किंगडम से अलग करता है । –
डोवर जलडमरूमध्य से जाने वाली एक सुरंग यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को जोड़ती है ।
गल्फ स्ट्रीम जलधारा यूरोप का गर्भ कम्बल ( Warm blanket of Europe ) के उपनाम में जाना जाता है ।
स्विट्जरलैण्ड को यूरोप का खेल का मैदान ( Playground of Europe ) कहा जाता है ।
नीदरलैण्ड ने उत्तरी सागर के तट के साथ बड़े बड़े तटबन्ध बनाकर समुद्र से भूमि प्राप्त की है । इन तटबन्धों को डाइक कहते हैं । इस प्रकार प्राप्त भूमि को पोल्डर कहते है ।
विश्व की सबसे लम्बी सुरंग फ्रास और इटली के बीच माउण्ट ब्लॉक में बनी हुई है । यह 12 किमी लम्बी है ।
आल्प्स पर्वत का सर्वाधिक विस्तार स्विट्जरलैण्ड में है ।
स्विट्जरलैण्ड और इटली के बीच ग्रेट सेण्ट बरनार्ड दर्रा मार्ग प्रदान करता है ।
आस्ट्रिया एवं इटली के बीच ब्रेनर दर्रा मार्ग प्रदान करता है ।
विश्व का सबसे लम्बा भूमिगत रेलमार्ग लदन एवं पेरिस को जोड़ता है ।
पो नदी को इटली की गंगा कहा जाता है ।