Notes in Hindi - Geography - Atmosphere - वायुमंडल - important gases in the atmosphere

Notes in Hindi - Important Gases

Notes in Hindi – Geography – Atmosphere – वायुमंडल – important gases in the atmosphere

Notes in Hindi – Geography – Atmosphere – वायुमंडल – important gases in the atmosphere

Geography in Hindi

( i ) स्थलमंडल (Lithosphere) , ( ii ) जलमंडल (Hydrosphere) , ( iii ) वायुमंडल (Atmosphere), ( iv ) जैवमंडल  (Biosphere)

                                                                                                       

वायुमंडल(Atmosphere) – भाग -1 

Notes in Hindi – Geography – Atmosphere – वायुमंडल – important gases in the atmosphere

  • पृथ्वी को चारों से घेरे हुए वायु के विस्तृत फैलाव को वायुमंडल ( Atmosphere ) कहते हैं ।

  • वायुमंडल की ऊपरी परत के अध्ययन को वायुर्विज्ञान ( Aerology ) और निचली परत के अध्ययन को ऋतु विज्ञान ( Meterology ) कहते हैं ।

  • आयतन के अनुसार वायुमंडल में ( तीस मील के अन्दर ) विभिन्न गैसों का मिश्रण  इस प्रकार है –

    • नाइट्रोजन 78.07 % , ऑक्सीजन 20.93 % , कार्बन – डाई – ऑक्साइड -.03 % और  आर्गन 93 % | 

 वायुमंडल में पाये जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण गैस (Important Gases in the Atmosphere)

1. नाइट्रोजन : –

  • स गैस की प्रतिशत मात्रा सभी गैसों से अधिक है ।
  • नाइट्रोजन की उपस्थिति के कारण ही वायुदाब , पवनों की शक्ति तथा प्रकाश के परावर्तन का आभास होता है ।
  • इस गैस का कोई रंग , गंध अथवा स्वाद नहीं होता ।
  • नाइट्रोजन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती है ।
  • यदि वायुमंडल में नाइट्रोजन न होती तो आग पर नियंत्रण  रखना कठिन हो जाता ।
  • नाइट्रोजन से पेड़ – पौधों में प्रोटीनों का निर्माण होता है , जो भोजन का मुख्य अंग है ।
  • यह गैस वायुमंडल में 128 किलोमीटर की ऊँचाई तक फैली हुई है ।

2. ऑक्सीजन : –

  • यह अन्य पदार्थों के साथ मिलकर जलने का कार्य करती है ।
  • ऑक्सीजन के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते । अतः यह ऊर्जा का मुख्य स्रोत है ।
  • यह गैस वायुमंडल में 64 किलोमीटर की ऊँचाई तक फैली हुई है , परन्तु 16 किलोमीटर से ऊपर जाकर इसकी मात्रा बहुत काम हो जाती है | 

3. कार्बन – डाई – ऑक्साइड :-

  • यह सबसे भारी गैस है और इस कारण यह सबसे निचली परत में मिलती है फिर भी इसका विस्तार 32 किमी की ऊँचाई तक है ।
  • यह गैस सूर्य से आने वाली विकिरण के लिए पारगम्य तथा पृथ्वी से परावर्तित होने वाले विकिरण के लिए अपारगम्य है । अतः यह काँच घर या पौधा घर ( Green house ) प्रभाव के लिए उत्तरदायी है और वायुमंडल के निचली परत को गर्म रखती है

4. ओजोन :-

  • यह गैस ऑक्सीजन का ही एक विशेष रूप है ।
  • यह वायुमंडल में अधिक ऊँचाइयों पर ही अति न्यून मात्रा में मिलती है ।
  • यह सूर्य से आने वाली तेज पराबैंगनी विकिरण ( Ultraviolet Radiations ) के कुछ अंश को अवशोषित कर लेती है ।
  • यह 10 से 50 किमी की ऊँचाई तक केन्द्रित है ।
  • वायुमंडल में ओजोन गैस की मात्रा में कमी होने से सूर्य की पराबैंगनी विकरण अधिक मात्रा में पृथ्वी पर पहुँच कर कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ फैला सकती हैं ।

 

    • गैसों के अतिरिक्त वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल के कण भी उपस्थित हैं ।
    • आकाश का रंग नीला धूल कण के कारण ही दिखाई देता है ।
    • जलवाष्प सूर्य से आने वाले सूर्यातप के कुछ भाग को अवशोषित कर लेता है तथा पृथ्वी द्वारा विकिरित ऊष्मा को संजोए रखता है । इस प्रकार यह एक कंबल का काम करता है , जिससे पृथ्वी न तो अत्यधिक गर्म और न ही अत्यधिक ठण्डी हो सकती है । जलवाष्प के संघनन से वृष्टि होती है ।
    • वायुमंडल में जलवाष्प सबसे अधिक परिवर्तनशील तथा असमान वितरण वाली गैस है ।
    • पृथ्वी के ताप को बनाए रखने के लिए उत्तरदायी है- CO2  , एवं जलवाष्प ।
By Mysid - Vectorized version of w:Image:Atmosphere gas proportions.gif (originally by Brockert). I SVG'd it a) to make it more international (chemical symbols) b) to make it (hopefully) clearer when rendered as a thumbnail and c) to make it easier to modify., Public Domain, https://commons.wikimedia.org/w/index.php?curid=823817
By Mysid – Vectorized version of w:Image:Atmosphere gas proportions.gif (originally by Brockert). I SVG’d it a) to make it more international (chemical symbols) b) to make it (hopefully) clearer when rendered as a thumbnail and c) to make it easier to modify., Public Domain,]

 

 in Hindi – Geography – Atmosphere – वायुमंडल – important gases in the atmosphere

Content Protection by DMCA.com
[adinserter block="2"]
[adinserter block="3"]
[adinserter block="4"]