You are currently viewing Once Again Prime Minister Narendra Modi Will Sound Election Trumpet From Gautam Budh Nagar Lok Sabha Seat. – Amar Ujala Hindi News Live

Once again Prime Minister Narendra Modi will sound election trumpet from Gautam Budh Nagar Lok Sabha seat.

नरेंद्र मोदी
– फोटो : Social Media

विस्तार


अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिन बाद गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के सिकंद्राबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। हालांकि राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। 

इसे आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद कहा जा रहा है। अहम बात यह है कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव का बिगुल भी यहीं से फूंका था। जो पार्टी के लिए अच्छा साबित हुआ था।

दरअसल, पश्चिमी यूपी में गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, कैराना, संभल, मुरादाबाद समेत 14 लोकसभा सीटें हैं। 

इनमें सबसे अहम गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट को माना जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का गृहजनपद कभी बसपा का गढ़ माना जाता था। यहां की तीन विधानसभा सीटों पर भी भाजपा का कब्जा है। इसलिए गौतमबुद्धनगर में विजय पताका फहराने के लिए पार्टियां पूरी ताकत झोंक देती हैं।

भाजपा ने भी अपने विजयरथ को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली सिकंद्राबाद विधान सभा क्षेत्र को आगाज करने के लिए चुना है। यहां से सिर्फ गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर सीट को ही नहीं बल्कि पश्चिमी यूपी की 14 सीटों को साधने का प्रयास किया जाएगा।

 

#Prime #Minister #Narendra #Modi #Sound #Election #Trumpet #Gautam #Budh #Nagar #Lok #Sabha #Seat #Amar #Ujala #Hindi #News #Live