You are currently viewing One Nation One Election:  वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कमेटी की बैठक हुई आयोजित, अभी तक नहीं बन पाई रिपोर्ट

इंटरनेट डेस्क। देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बहुत पहले से चर्चा चली आ रही है। लेकिन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में इसको लेकर कमेटी का गठन का कर दिया गया। इसको लेकर एक बड़ी बैठक हो चुकी है और अब दूसरी बैठक भी दिल्ली में आयोजित हो चुकी है। बता दें की बैठक में कमेटी से जुड़े सभी सदस्य मौजूद रहे।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें लॉ कमीशन के अध्यक्ष जस्टिस ऋतु राज अवस्थी ने कहा- एक देश एक चुनाव पर अभी रिपोर्ट तैयार नहीं है। फिलहाल रिपोर्ट पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने कमेटी के सदस्यों से एक साथ चुनाव कराने के कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर चर्चा की है।

बताया जा रहा है की इस बैठक में कमेटी का नाम भी तय कर लिया गया है। कमेटी को हाई लेवल कमेटी नाम दिया गया है। वहीं, कमेटी ने लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी की समिति की सदस्यता से इस्तीफे को नोट कर लिया है।

pc-thehindu.com/

#Nation #Election #वन #नशन #वन #इलकशन #क #लकर #कमट #क #बठक #हई #आयजत #अभ #तक #नह #बन #पई #रपरट