You are currently viewing Online Fraud: People Cheated More Than 22 Lakh By Luring Huge Profits In Trading, Cyber Cell Is Investigating – Amar Ujala Hindi News Live

Online Fraud: People cheated more than 22 lakh by luring huge profits in trading, cyber cell is investigating

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ऑनलाइन ठगों ने ट्रेडिंग में तगड़े मुनाफे का लालच देकर पति-पत्नी एक महीने के भीतर 22 लाख 30 हजार रुपयों की ठगी कर ली। इस संबंध में झुंझुनू के जीतनगर निवासी राकेश कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि ठगों ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर झांसे में ले लिया, उनकी बातों में आकर मेरे और मेरी पत्नी के खाते से पैसे लगाता गया। ऑनलाइन ठग 11 जनवरी से 2 फरवरी तक 22 लाख 30 हजार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांजेक्शन करवाता रहा। एक दिन जब पीड़ित ने खाते से पैसे निकालने के लिए ट्रांजेक्शन किया तो पता चला खाते में राशि नहीं है।

इसके बाद ट्रेडिंग के नाम से चल रहे एप को चेक करने पर वह बंद मिला। साइबर फ्रॉड होने को अंदेशा होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर सेल के डिप्टी हरिराम सोनी ने बताया कि जीतनगर निवासी राकेश कुमार ने 22 लाख 30 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड होने का मामला दर्ज करवाया है, इसमें से तीन लाख रुपए की राशि होल्ड करवा दी गई है। शीघ्र ही जांच शुरू कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

#Online #Fraud #People #Cheated #Lakh #Luring #Huge #Profits #Trading #Cyber #Cell #Investigating #Amar #Ujala #Hindi #News #Live