You are currently viewing Opposition meeting: लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी एकता ने बनाया INDIA नाम से नया गठबंधन

इंटरनेट डेस्क। विपक्षी एकता की दूसरी बैठक बेगलुरु में आयोजित हुई। इस बैठक में 26 दलों के नेता शामिल हुए, साथ ही इस बैठक में विपक्षी एकता गठबंधन को नया नाम मिला गया है। बेंगलुरु में एकजुट हुए विपक्षी दलों ने महागठबंधन की घोषणा करते हुए उसे इंडिया नाम दिया।

इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए ये महत्वपूर्ण बैठक हुई है। उन्होंने कहा हमारे गठबंधन को इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) कहा जाएगा। उन्होंने कहा की ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है कि समान विचारधारा वाली सभी 26 पार्टियां एक साथ आई हैं।

साथ ही अगली बैठक की घोषणा भी इसी बैठक में कर दी गई। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अब 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी। अगली बैठक मुंबई में होगी, जिसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

PC- ndtv.in

#Opposition #meeting #लकसभ #चनव #स #पहल #वपकष #एकत #न #बनय #INDIA #नम #स #नय #गठबधन