You are currently viewing PAN-Aadhaar Link: नहीं करवाया है पैन कार्ड को आधार से लिंक तो शुरूआत हो चुकी है आपके नुकसान की….नहीं भर सकेंगे…..

इंटरनेट डेस्क। आपने भी पैन कार्ड और आधार कार्ड को 30 जून निकल जाने के बाद भी लिंक नहीं करवाया है तो आपके लिए ये बड़ी ही परेशान करने वाली बात है और इसका असर आपको इस महीने में ही दिख जाएगा। पैन को आधार कार्ड से लिंक कराने की डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है। बीते लंबे समय से सरकार पैन आधार कार्ड लिंकिंग की डेडलाइन को बढ़ाते आ रही थी।

वहीं जिन लोगों ने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है वे 2022-23 का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर सकेंगे। इसके बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पहले भी बता चुका है की जिन लोगों ने अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है। उनका पैन कार्ड 1 जुलाई, 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा।

ऐसे में जो काम पैन कार्ड से होते है वो अब नहीं हो पाएंगे। ऐसे में पैनकार्ड धारक लेट फीस भरकर दोबारा अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करा सकते है और एक्टिव करा सकते है। लेकिन उसमें भी 30 का समय लगता है।

pc-bqprime.com

#PANAadhaar #Link #नह #करवय #ह #पन #करड #क #आधर #स #लक #त #शरआत #ह #चक #ह #आपक #नकसन #क….नह #भर #सकग….