You are currently viewing Pashupatinath Temple: After PM’s order Pashupatinath temple reopened from today, stolen gold not found| international News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर से 11 किलो सोना चोरी होने के बाद से सुरक्षा की दृष्टि को लेकर मंदिर को बंद कर दिया गया था। इसका कारण था की एक टीम जांवच के लिए आई थी। इस दौरान मंदिर में दर्शन भी बंद थे। लेकिन आज से फिर से पशुपतिनाथ मंदिर खुल गया है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के आदेश के बाद से मंदिर को खोला गया है। 

बुधवार को मंदिर को फिर से बंद कर दिया गया था। इसकी वजह यह थी कि मंदिर में गोल्ड जूलरी फिर सजाई जानी थी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो दो दिन पहले ही संसद में सवाल उठाया गया था कि मंदिर में शिवलिंग के आधार का करीब 11 किलोग्राम सोना 2021 से गायब है। इसकी जांच के लिए एक स्पेशल टीम भी मंदिर गई थी। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री ने जांच एजेंसी को आदेश दिया था कि मंदिर में शिवलिंग और बाकी प्रतिमाओं पर चढ़ाए गए तमाम आभूषणों की लिस्ट और वजन किया जाए। यह मंदिर पांचवी सदी है और मंदिर में करीब 100 किलोग्राम की जूलरी है।

pc- zee news

 


#Pashupatinath #Temple #PMs #order #Pashupatinath #temple #reopened #today #stolen #gold #international #News #Hindi