You are currently viewing Passengers Removed From Plane For Threatening To Carry Nuclear Bomb – Amar Ujala Hindi News Live

Passengers removed from plane for threatening to carry nuclear bomb

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे विमान में सुरक्षा जांच का विरोध करने और गुस्से में परमाणु बम ले जाने की धमकी देना दो यात्रियों को भारी पड़ गया। एयरलाइंस कंपनी के कर्मचारियों ने दोनों यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एयरलाइंस कर्मियों की शिकायत पर यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें पाबंद कर लिया है।

पाबंद किए गए यात्रियों की पहचान राजकोट, गुजरात निवासी कश्यप कुमार लनानी व जिग्नेश मलानी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना 5 अप्रैल की है। दो यात्री दिल्ली हवाई अड्डा पर अहमदाबाद जाने के लिए पहुंचे थे। उन्हें अकासा एयर की उड़ान से अहमदाबाद जाना था। विमान में चढ़ने से पहले एयरलाइंस कर्मचारी यात्रियों की तलाशी ले रहे थे। राजकोट के रहने वाले कश्यप कुमार लनानी व जिग्नेश मलानी तलाशी लेने को लेकर गुस्से में आ गए। कर्मियों पर बार-बार तलाशी लेकर परेशान करने का आरोप लगाया। 

गुस्से में एक यात्री ने कह दिया कि वह परमाणु बम ले जा रहे हैं। इतना सुनते ही इसकी सूचना सुरक्षा अधिकारियों को दी गई। फिर यात्रियों को नीचे उतार कर विमान की तलाशी ली गई। वहीं दोनों यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि उनका गुजरात के राजकोट शहर में कंस्ट्रक्शन का कारोबार है। वह कारोबार के सिलसिले में द्वारका में रहने वाले एक साथी से मिलने आए थे।

#Passengers #Removed #Plane #Threatening #Carry #Nuclear #Bomb #Amar #Ujala #Hindi #News #Live