इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार हो या फिर राज्य की सरकोरे हो किसानों को लिए कोई ना कोई योजनाए जरूर चलाती रहती है। ऐसे में केंद्र सरकार की और से एक योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें किसानों को साल में 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का नाम है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।
इस योजना में किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है। ऐसे में अब तक पात्र किसानों को 13 किस्ते मिल चुकी है और 14वीं का इंतजार है। जानते हैं कि पात्र किसानों को 14वीं किस्त कब तक मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पहले जानकारी मिल रही थी कि यह किस्त 30 जून तक किसानों को मिल सकती है। लेकिन अब यह 14वीं किस्त जुलाई के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में आ सकती है। हालांकि सरकार की और से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
pc- naidunia
#Kisan #Yojana #जन #क #नह #अब #जलई #म #इस #तरख #क #आएग #आपक #खत #म #14व #कसत