मुख्यमंत्री बुलाए जाने पर पीएम मोदी सरकारी उद्घोषक की तरफ देखते हुए।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और दो डिप्टी सीएम दिया कुमारी और डॉ. डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पीएम मोदी हैरान नजर आ रहे हैं। अब वीडियो में देखिए ऐसा क्या हुआ?
भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में हुई बहुत बड़ी चूक
सरकारी उद्घोषक ने पीएम मोदी को बताया मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री संबोधित करते ही पीएम मोदी को आया गुस्सा, काफ़ी देर तक उद्घोषक को घूरते रहे पीएम मोदी,@narendramodi @BhajanlalBjp pic.twitter.com/jcklgDzJQT
— 3no.Hostel Jodhpur (@3no_hostel) December 15, 2023
दरअसल, शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई अव्यवस्था भी सामने आईं।
एक चूक तो पीएम मोदी को लेकर भी हो गई। हुआ यह कि मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, भजन लाल शर्मा, दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें आसन ग्रहण कराने के लिए सरकारी उद्घोषक ने बोलना शुरू किया और पीएम मोदी को मुख्यमंत्री बता दिया। सरकारी उद्घोषक ने मोदी को मुख्यमंत्री बोला तो पीएम ने तुरंत उसकी तरफ देखा और काफी देर तक देखते रहे।
12 दिसंबर को हुआ था मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम के नाम का एलान
राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए थे। इसके बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा शुरू को गई थी। कई नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन 12 दिसंबर को भाजपा ने भजन लाल शर्मा के नाम का एलान कर सबको चौंका दिया था। शर्मा पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। किसी को उम्मीद नहीं थी कि भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है।
#Modiसएम #भजन #लल #शरम #क #शपथ #गरहण #समरह #म #ऐस #कय #हआ #क #पएम #मद #भ #हए #हरन #वयरल #हआ #वडय #Rajasthan #Bhajan #Lal #Sharma #Swearing #Ceremony #Announcer #Calls #Modi #Video #Viral