You are currently viewing PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकार्ता में, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पहुंचे

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बड़े ही बिजी शेड्यूल में समय निकालकर आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जकार्ता पहुंच गए हैं। बता दें की पीएम मोदी केवल यहां 9 घंटे के लिए रूकेंगे और उसके बाद वापस इंडिया पहुंच जाएंगे। इसका कारण यह है की इस बार भारत जी20 की मेजबानी कर रहा है।

बता दें की जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा और ऐसे में पीएम का यहां रहना जरूरी है। वहीं कई बड़े देशों के नेताओं का आज से ही पहुंचना भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में पीएम मोदी अपने एक दिन के दौरे के बाद ही वापस लौटेंगे। वहीं पीएम का वहां जाना बताता है कि भारत आसियान देशों के साथ अपने रिश्तों को कितनी अहमियत दे रहा है।

इधर मोदी के जकार्ता में होटल पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों के सदस्यों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वहीं बता दें की पीएम मोदी समिट में मुख्य तौर पर तीन मुद्दों पर बात कर सकते है। पहला मुद्दा होगा, समुद्री सुरक्षा, दूसरा मुद्दा भारत व आसियान के बीच के मौजूदा कारोबारी समझौते में संशोधन की प्रक्रिया, तीसरा मुद्दा चीन की तरफ से जारी नये मानचित्र को लेकर आसियान देशों के साथ बात करना।

pc-twitter.com


#Modi #परधनमतर #नरदर #मद #जकरत #म #आसयनभरत #शखर #सममलन #म #पहच