You are currently viewing PM Modi:  प्रधानमंत्री ने तेलंगाना की जनता को दी कई बड़ी सौगाते, महिला आरक्षण का भी किया जिक्र

इंटरनेट डेस्क। साल के अंत में विधानसभा चुनाव तेलंगाना में भी होने है और ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का यहा दौरा ना हो ये कैसा हो सकता है। ऐसे में पीएम मोदी ने महबूबनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और मुलुगु में एक केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसका नाम सम्मानित आदिवासी महिला सम्मक्का-सरक्का के नाम पर रखा जाएगा।

पीएम ने कहा, मैं इसके लिए तेलंगाना के लोगों को उनके प्रेम के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अभी एक सरकारी कार्यक्रम में हूं, इसलिए मैंने खुद को वहीं तक सीमित रखा है। 10 मिनट के बाद खुले मैदान में जाउंगा और खुलकर बोलूंगा। पीएम ने दावा किया कि हाल के वर्षों में तेलंगाना के लोगों ने लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव में बीजेपी को मजबूत किया है।

इस मौके पर महिला आरक्षण बिल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना की धरती वीरांगना की धरती है। देश में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास किया है, अब महिलाओं की आवाज पहले से ज्यादा होगी, तेलंगाना ने मोदी को मजबूत किया है और मोदी ने तेलंगाना समेत देश की महिलाओं को सशक्त किया है।

pc-bansalnews.com

#Modi #परधनमतर #न #तलगन #क #जनत #क #द #कई #बड़ #सगत #महल #आरकषण #क #भ #कय #जकर