इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और इस दौरान मोदी के लिए डिनर का आयोजन किया गया। मोदी ने भी अपनी इस राजनयिक यात्रा में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों, प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, फ्रांस की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष को उपहार भेंट किए।
मैक्रों को गिफ्ट किया स्पेशल सितार
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सितार गिफ्ट किया। फ्रांस के राष्ट्रपति को जो गिफ्ट किया गया है वह चंदन की लकड़ी से बना हुआ है। चंदन की लकड़ी पर नक्काशी की कला एक उत्कृष्ट और प्राचीन शिल्प है। आपको बता दें की दक्षिणी भारत में सदियों से यह कला विकसित है।
फर्स्ट लेडी को गिफ्ट की रेशम की साड़ी
मोदी ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों को तेलंगाना के पोचमपल्ली शहर की मशहूर पोचमपल्ली साड़ी गिफ्ट की है। जानकारी के अनुसार ये साड़ी रेशम इकत की बनी हुई है। ये भारत की समृद्ध वस्त्र विरासत का प्रमाण है।
pc- aaj tak
#Modi #परधनमतर #मद #न #रषटरपत #मकर #और #उनक #पतन #क #दय #य #शनदर #गफट #हर #कई #दखत #ह #रह #गय…