You are currently viewing PM Modi also mentioned Sar Tan Se Juda slogan in Madhya Pradesh, trying to reach out to Rajasthan| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में एमपी में मतदान के लिए अब केवल 3 दिन का समय बचा है। इस बीच पीएम मोदी ने दिवाली के एक दिन बाद ही मध्य प्रदेश बड़वानी में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। 

उन्होंने मध्य प्रदेश से राजस्थान को भी साधने की कोशिश की और कन्हैयालाल हत्याकांड की ओर इशारा करते हुए सर तन से जुदा नारे का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि क्या कभी ऐसी कल्पना की जा सकती थी कि भारत में इस तरह का नारा लगेगा। 

पीएम मोदी ने हिमाचल और कर्नाटक जैसे राज्यों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने हिमाचल के किसानों, माताओं-बहानों और कर्मचारियों को चांद-तारे लाने का वादा किया था। झूठे लॉलीपॉप से पकड़ाकर खेल तो कर लिया, आज स्थिति यह है कि वहां पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया। 

pc- abp news

 

 


#Modi #mentioned #Sar #Tan #Juda #slogan #Madhya #Pradesh #reach #Rajasthan #national #News #Hindi