You are currently viewing Pm Modi Gujarat Visit Live News Aiims Rajkot Sudarshan Setu Inauguration Beyt Dwarka Temple Pooja – Amar Ujala Hindi News Live

10:20 AM, 25-Feb-2024

द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना करते पीएम मोदी

पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने बेट द्वारका मंदिर में भी दर्शन पूजन किए। 

09:39 AM, 25-Feb-2024

द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी

थोड़ी देर में द्वारकाधीश मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी। पीएम मोदी द्वारका में 4150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। 

 

09:12 AM, 25-Feb-2024

द्वारकाधीश मंदिर भी जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, वह सुबह करीब 9.30 बजे द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे। दोपहर करीब एक बजे द्वारका में 4,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे एम्स राजकोट जाएंगे। रेसकोर्स ग्राउंड, राजकोट में लगभग 4:30 बजे 48,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। 

08:50 AM, 25-Feb-2024

सुदर्शन सेतु का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में बने सुदर्शन सेतु पहुंच गए हैं। यह देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है, जो कि 2.32 किलोमीटर लंबा है। यह पुल ओखा को बेट द्वारका मंदिर से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री ने इस पुल को जनता को समर्पित किया। 

 

08:39 AM, 25-Feb-2024

PM Modi LIVE: द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में द्वारका को देंगे चार हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह करीब पौने आठ बजे बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए। प्रधानमंत्री काफी देर तक मंदिर परिसर में रहे। ऐसा माना जाता है कि द्वारका का बेट मंदिर ही भगवान श्रीकृष्ण का घर था और यहीं पर भगवान श्रीकृष्ण की अपने मित्र सुदामा से भेंट हुई थी। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की प्रतिमाओं की पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि द्वारका यात्रा का पूरा फल तभी मिलता है, जब श्रद्धालु बेट द्वारका मंदिर जाते हैं।  

 


#Modi #Gujarat #Visit #Live #News #Aiims #Rajkot #Sudarshan #Setu #Inauguration #Beyt #Dwarka #Temple #Pooja #Amar #Ujala #Hindi #News #Live