You are currently viewing PM Modi: How much leave has Prime Minister Modi taken in 9 years, you will be surprised to know the answer received in RTI| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की कमान संभाली थी। यानी के देश के प्रधानमंत्री बने थे। तब से लेकर अब तक पीएम मोदी ने कितनी छुट्टी ली है इस बात का खुलासा हुआ है। बता दें की पीएम मोदी को देश का प्रधानमंत्री बने 9 साल हो गए है और इस 9 साल में उन्होंने अपने काम से एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में यह बात कही है। जानकारी में कहा गया है की पीएम हर समय ड्यूटी पर रहते हैं।

खबरों की माने तो 2016 में इसी तरह की एक आरटीआई का भी ऐसा ही जवाब मिला था। उस समय एक आवेदक ने देश के प्रधानमंत्री और कैबिनेट सचिवालय से छुट्टी नियमों और प्रक्रियाओं की एक प्रति मांगी थी। पीएमओ ने जवाब में कहा था प्रधानमंत्री को हर समय ड्यूटी पर कहा जा सकता है।

PC- ABP NEWS


 

 


#Modi #leave #Prime #Minister #Modi #years #surprised #answer #received #RTI #national #News #Hindi