You are currently viewing PM Modi: PM said in the US Parliament – India will soon become the world’s third largest economy| national News in Hindi | PM Modi: अमेरिकी संसद में पीएम ने कहा

इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी राजकीय यात्रा पर इस समय अमेरिका में है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार देर रात अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित किया। इससे पहले पीएम का संसद में जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही पीएम का संबोधन सुन सांसदों की तालिया नहीं रूकी।

भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बोलते हुए उन्होंने कहा- एआई का मतलब है, अमेरिका और इंडिया। उन्होंने वहां कहा भारत और अमेरिका पर मार्टिन किंग लुथर और गांधी का प्रभाव है। भारत लोकतंत्र की जननी है। हमारे यहां 2500 पार्टियां हैं। हमारी 22 ऑफिशियल भाषाएं हैं। हजारों बोली हैं। उन्होंनें कहा भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना एक बड़ा सम्मान है। इस सम्मान के लिए मैं भारत की 1.4 अरब जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। पिछले साल भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं। हमने किसी न किसी रूप में हजारों वर्षों के विदेशी शासन के बाद अपनी 75 वर्षों की स्वतंत्रता की यात्रा का जश्न मनाया।

pc- ndtv.com

 


#Modi #Parliament #India #worlds #largest #economy #national #News #Hindi #Modi #अमरक #ससद #म #पएम #न #कह