इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एथेंस में ग्रीक राष्ट्रपति ने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है। जो एक बड़े गौरव की बात है। बता दें की ग्रीस ने पीएम मोदी को अपने दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा है। बता दें की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को इस सम्मान से सम्मानित किया गया था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोउलू द्वारा पीए मोदी को प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी धन्यवाद कहा।
खबरों की माने तो यह सम्मान यूनान की राष्ट्रपति द्वारा ऐसे प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने विशिष्ट पद के कारण यूनान के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है। मोदी ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “यह यूनान के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है।
pc- abp news
#Modi #Prime #Minister #Modi #honored #Grand #Cross #Order #Honor #Greece #national #News #Hindi