इंटरनेट डेस्क। आप भी बचत करने की सोच रहे है तो देश की सरकार कई ऐसी योजना संचालित कर रही है जिससे आपको बचत होगी और आपको फायदा मिलेगा। मोदी सरकार अपने 9 साल के कार्यकाल में कई ऐसी योजना लेकर आई है जिससे आम लोगों को फायदा तो ही रहा है साथ ही बचत भी हो रही है। जानते है उन योजनाओं के बारे में।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
पीएम मोदी ने ये योजना मई 2016 में शुरू की थी। इस योजना में मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया गया है। इस योजना का लाभ 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को हो चुका है। इस योजना के तहत लाभार्थी को पहली बार का सिलेंडर रीफिल और गैस चूल्हा भी मुफ्त मिलता हैं। साथ ही सब्सिडी भी मिलती है।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषिधि परियोजना
इस योजना में भी लोगों को फायदा हो रहा है। इस योजना के तहत सरकार ने देशभर में जन औषिधि केंद्र खोले हैं, जहां सस्ती जेनरिक दवाओं की बिक्री हो रही है। अभी इन केंद्रों पर करीब 1800 दवाई और 300 सर्जिकल आइटम मिलते हैं। जिनकी कीमत 50 से 90 फीसदी तक कम होती है।
pc- abp news
#Yojana #Big #savings #schemes #Modi #government #avail #benefits #business #News #Hindi