You are currently viewing Politics:प्रणब मुखर्जी की बेटी की किताब में राहुल पर किए खुलासे पर भड़के कांग्रेस नेता, Bjp पर लगाए ये आरोप – Congress Leader Lashes Out Over The Revelations Made On Rahul In Sharmishtha Mukherjee Book

congress leader lashes out over the revelations made on Rahul in sharmishtha mukherjee book

Vijay Wadettiwar
– फोटो : Social Media

विस्तार


भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब प्रणव: माय फदर ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। इस किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कई खुलासे किए गए हैं। राहुल गांधी को लेकर किए गए खुलासों पर पार्टी नेता विजय वडेट्टीवार ने भाजपा पर आरोप लगाया है। 

वड्डेटीवार ने कहा, ‘प्रणव मुखर्जी एक वरिष्ठ नेता थे और कांग्रेस ने उनकी योग्यताओं के साथ न्याय किया। अब शर्मिष्ठा जी ऐसा क्यों कह रही है? भाजपा हमेशा ही तीसरे व्यक्ति के जरिए हमारे पार्टी के लोगों को बदनाम करने का गुप्त एजेंडा बनाती है।’

भाजपा पर लगाया आरोप

वडेट्टीवार ने राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘राहुल एक बहुत ही ईमानदार नेता हैं। वे (भाजपा) हमेशा राहुल गांधी से डरते हैं। रणनीति के अनुसार, भाजपा शर्मिष्ठा जी के जरिए राहुल गांधी को बदनाम कर रही है।’






#Politicsपरणब #मखरज #क #बट #क #कतब #म #रहल #पर #कए #खलस #पर #भडक #कगरस #नत #Bjp #पर #लगए #य #आरप #Congress #Leader #Lashes #Revelations #Rahul #Sharmishtha #Mukherjee #Book