You are currently viewing Politics of Bihar: बीजेपी नेता का दावा, सीएम नीतीश के कई विधायक और सांसद भाजपा के संपर्क में…..

इंटरनेट डेस्क। बिहार की राजनीति में इस समय बयानों की बाढ़ आई हुई है। चाहे फिर वो सच्चे हो या फिर झूठे। एक बार फिर से बीजेपी ये दावा करने में लगे ही सीएम नीतीश कुमार के कई विधायक और सांसद बीजेपी के संपर्क में है। अगर ये सही है तो अब महाराष्ट्र के बाद बिहार में एक बार फिर से नीतीश के गठबंधन वाली सरकार जा सकती है।

इस बात का दावा किया है बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए बताया कि जेडीयू के कई विधायक और सांसद बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। बीजेपी नेता के इस दावे के साथ ही जेडीयू में टूट की बात जोर पकड़ने लगी है।

इसके साथ ही सुशील मोदी ने यह भी कहा की अब जेडीयू में भगदड़ मचेगी, लेकिन नीतीश कुमार के वापस एनडीए में आने का कोई सवाल नहीं। क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही साफ कर दिया है। चाहे नीतीश जो कर लें तो भी एनडीए में वापसी नहीं होगी। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को अपना नेता मान लिया है और तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।

pc- jagran.com

#Politics #Bihar #बजप #नत #क #दव #सएम #नतश #क #कई #वधयक #और #ससद #भजप #क #सपरक #म….