You are currently viewing Praxis Tech School डाटा साइंस प्रोफेशनल्स को कर रहा इंडस्ट्री के लिए तैयार

आज की इस डिजिटल दुनिया में डाटा के आदान-प्रदान और प्रसार ने कई इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल दिया है। इस परिवर्तन ने कई तरह की चुनौतियां तो लाई ही हैं, लेकिन इसके साथ ही ढेरों नई संभावनाएं भी उत्पन्न हो रही हैं।

आज की इस डिजिटल दुनिया में डाटा के आदान-प्रदान और प्रसार ने कई इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल दिया है। इस परिवर्तन ने कई तरह की चुनौतियां तो लाई ही हैं, लेकिन इसके साथ ही ढेरों नई संभावनाएं भी उत्पन्न हो रही हैं। डाटा के क्षेत्र में आए इस विशाल परिवर्तन के अतिरिक्त नई टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के आ जाने से डाटा के क्षेत्र में योग्य प्रोफेशनल्स की मांग काफी ज्यादा हो गयी है। इन सब का प्रभाव जॉब मार्केट पर भी दिखता है, जहां डाटा के क्षेत्र में अन्य इंडस्ट्री के मुकाबले काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। 

आज के समय में जब हर बिजनेस डाटा आधारित हो चुका है, ऐसे में बिजनेस की हर दिन नई चुनौतियों को हल करने के लिए स्किल्ड प्रोफेशनल्स की आवश्यकता होती है और Praxis Tech School डाटा प्रोफेशनल्स को इंडस्ट्री के लिए तैयार कर बिजनेस सोल्यूशन प्रदान करने में एक अहम भूमिका निभाता है। 

Shiv Khera

जॉब मार्केट में लगातार परिवर्तन

डाटा इंडस्ट्री के तेजी से आगे बढ़ने से जॉब मार्केट में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं, जिससे इस क्षेत्र के स्किल प्रोफेशनल्स की मांग में काफी इजाफा हुआ है। आज लगभग हर इंडस्ट्री डाटा पर आधारित डिसीजन ही लेती है। विभिन्न क्षेत्र के बिजनेस संस्थान डाटा एक्सपर्ट के द्वारा ही डिसीजन मेकिंग करते हैं। ये डाटा एक्सपर्ट, विशाल डाटा को प्रोसेस कर, उससे महत्वपूर्ण बातें बताते हैं, जो बिजनेस को आगे बढ़ाने और नए इनोवेटिव सोल्यूशन प्रदान करने में बेहद अहम होती हैं। 

आज ट्रेडिशनल जॉब में बड़े परिवर्तन हो रहे हैं और लगभग हर इंडस्ट्री में डाटा को समझने के लिए नए जॉब्स उपलब्ध हो रहे हैं। ऐसे प्रोफेशनल्स जो कॉम्प्लेक्स डाटा को एनालाइज कर सकें और उसे समझ कर सही इनसाइट प्रदान कर सकें उनकी मांग आज काफी ज्यादा है। यहां तक कि आने वाले समय में डाटा साइंस को एक जरूरी स्किल माना जा रहा है। 

इसके अतिरिक्त AI ने टास्क के ऑटोमेशन, एफिशिएंसी बढ़ाने और इंटेलिजेंट इनसाइट प्रदान कर विभिन्न इंडस्ट्री के कार्य करने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है। ऐसे में जैसे-जैसे AI टेक्नोलॉजी और भी बेहतर होती जाएगी वैसे ही इस क्षेत्र के स्किल्ड प्रोफेशनल्स की मांग भी बढ़ती जाएगी। जिससे AI इंजीनियर, मशीन लर्निंग स्पेशलिस्ट, डाटा साइंटिस्ट आदि जैसे जॉब प्रोफाइल की मांग में काफी तेजी आ सकती है। 

स्किल गैप को कम करना

टेक्नोलॉजी हर दिन तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में टेक्निकल स्किल में प्रोफेशनल्स के मध्य भारी अंतर बन रहा है। इससे पहले पारम्परिक शिक्षण संस्थानों ने इंडस्ट्री की बदलती मांग को नजर अंदाज भी किया है, जिससे इंडस्ट्री की मांग और प्रोफेशनल्स की स्किल में एक बड़ा अंतर स्थापित हो चुका है। इस अंतर को कम करने के लिए देश का नम्बर 1 डाटा साइंस संस्थान (Analytics India Magazine survey 2021 & 22 के आधार पर) Praxis Tech School लगातार कार्य कर रहा है। 

Praxis का डाटा साइंस प्रोग्राम

Praxis Tech School ने आज से लगभग एक दशक पूर्व ही डाटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स जैसे प्रोग्राम शुरू कर इस क्षेत्र में पहल शुरू कर दी थी। अभी तक 30 से ज्यादा बैच इन प्रोग्राम्स के जरिए ट्रेनिंग व प्लेसमेंट प्राप्त कर चुके हैं। Praxis Tech School के पूर्व छात्र विभिन्न इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण पदों पर स्थित हैं और इस क्षेत्र में नए रिसर्च भी कर चुके हैं। 

फैकल्टी

Praxis Tech School की फैकल्टी में IIT IIM से शामिल इस क्षेत्र के कुशल मेम्बर शामिल हैं। यहां के फैकल्टी मेम्बर एकेडमिक एक्सीलेंस के अतिरिक्त इंडस्ट्री एक्सपीरियंस भी रखते हैं। साथ ही कई फैकल्टी मेम्बर ने रिसर्च के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है व इनके मान पर पीयर रिव्यूड रिसर्च पेपर पब्लिश हैं। एकेडमिक एक्सीलेंस और प्रैक्टिकल स्किल दोनों में एक्सपर्ट फैकल्टी मेम्बर छात्रों को इंडस्ट्री की मांग के अनुसार तैयार करते हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर स्पेशलाइज्ड कोर्स भी प्रदान किए जाते हैं, जिसमें डाटा साइंस और डाटा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम शामिल है। 

करिकुलम

Praxis Tech School के करिकुलम में थ्योरी की जानकारी के साथ उसका प्रैक्टिकल ऐप्लीकेशन भी शामिल है। जिससे यहां पर छात्र Statistical Analysis, Data Visualisation, Machine Learning, Deep Learning, Natural Language Programming और Generative AI जैसे क्षेत्रों में कुशल होते हैं। साथ ही यहां पर प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी, क्रिटिकल थिंकिंग, और इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल जैसे सॉफ्ट स्किल जो कि प्रोफेशनल्स के लिए बेहद आवश्यक हैं आदि स्किल भी डेवलेप किए जाते हैं। 

ये प्रोग्राम आज के समय में डाटा ड्रिवेन इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखकर इंडस्ट्री और नॉलेज पार्टनर्स के साथ मिलकर डिजाइन किए गए हैं। जिससे यहां का करिकुलम इंडस्ट्री की वर्तमान चुनौतियों का समाधान ढूंढने और जरूरी स्किल व डूल सीखने पर केंद्रित है। इंडस्ट्री की जरूरत के आधार पर कोर्स डिजाइन करने से यहां के छात्र प्रोग्राम खत्म होने पर सीधे इंडस्ट्री में जॉब के लिए तैयार होते हैं, जो कि कंपनियों का समय और पैसा दोनों बचाता है। जिसके कारण यहां के छात्रों, उन्हें नौकरी देने वाली कम्पनियों व फैकल्टी सभी को लाभ होता है। 

प्रोग्राम डिलीवरी

Praxis Tech School अनुभव आधारित लर्निंग को प्रमुखता देता है। जिससे छात्रों को सीधे इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव हो सके। इसी कारण यहां पर प्रोग्राम की डिलीवरी क्लासरूम आधारित होती है, जिसमें फैकल्टी मेम्बर फंडामेंटल लर्निंग पर बल देते हैं। जिसे छात्र रियल लाइफ प्रॉब्लस सॉल्विंग में इस्तेमाल करते हैं। 

इस प्रोग्राम में छात्रों को इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स से सीखने के कई मौके प्रदान किए जाते हैं। जिससे छात्रों को इंडस्ट्री की आवश्यकताओं व इसमें डाटा प्रोफेशनल्स की भूमिका को समझने का मौका मिलता है। यह प्रोग्राम कैपस्टोन प्रोजेक्ट के साथ समाप्त होता है, जिसमें छात्रों को स्पेशलाइज्ड प्रोजेक्ट करना होता है। यहां के छात्रों ने इस प्रोजेक्ट में कई जटिल डाटा चैलेंज का समाधान प्राप्त किया है। छात्र इस प्रोग्राम में अपनी स्किल्स के द्वारा कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लम का कटिंग एज सोल्यूशन प्रदान करते आए हैं।  

इंडस्ट्री कोलैबोरेशन

छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने में इंडस्ट्री कौलैबोरेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में करिकुलम डिजाइन, स्टूडेंट इंटरैक्शन और कैपस्टोन प्रोजेक्ट असेसमेंट में विभिन्न संस्थानों के थॉट लीडर्स नॉलेज सपोर्ट प्रदान करते हैं। इनकी मेंटरशिप से छात्रों को इंडस्ट्री ट्रेंड्स, नई टेक्नोलॉजी और डाटा साइंस की नई पहलों के बारे में जानकारी मिलती है। 

Praxis प्लेसमेंट प्रोग्राम

Praxis के डाटा साइंस प्रोग्राम का उद्देश्य इस प्रोग्राम के हर एक छात्र को डाटा साइंस के क्षेत्र में पहली बेहतरीन नौकरी प्रदान करना है। जिसके लिए एक कुशल कैम्पस प्लेसमेंट टीम स्टूडेंट प्लेसमेंट कमेटी के साथ मिलकर कार्य करती है। 

इसके अतिरिक्त Praxis में कई कम्पनियां हर साल प्लेसमेंट के लिए आती हैं, जो कि यहां के प्रोग्राम और छात्रों की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित करता है। साथ ही हर साल कई नई कम्पनियां भी प्लेसमेंट में शामिल होती हैं। यहां के पूर्व छात्रों का मजबूत नेटवर्क यहां के छात्रों के नौकरी प्राप्त करने के अवसर को और भी बढ़ा देता है।   

Praxis प्लेसमेंट प्रोग्राम

Praxis प्लेसमेंट प्रोग्राम

डाटा इंडस्ट्री की बढ़ती मांग के कारण, स्किल्ड डाटा प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में Praxis Tech School जॉब मार्केट की बढ़ती मांगो को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। Praxis Tech School स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम, इंडस्ट्री कौलैबोरेशन और अनुभव आधारित लर्निंग के कारण देश में डाटा साइंस एजूकेशन के लिए नवीन मार्ग निर्धारित कर रहा है।

Note:- This article is written by Brand Desk.

#Praxis #Tech #School #डट #सइस #परफशनलस #क #कर #रह #इडसटर #क #लए #तयर