You are currently viewing Punjab:सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी लड़की पहुंची भारत, समीर से होगी शादी, 45 दिन का मिला वीजा – Pakistani Girl Reached India On 45 Day Visa For Wedding

Pakistani girl reached India on 45 day visa for wedding

समीर और जावरिया खानम।
– फोटो : फाइल

विस्तार


सीमा हैदर के बाद भारत की बहू बनने के लिए पाकिस्तान के कराची की बेटी जावरिया खानम मंगलवार को वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंची। भावी पति समीर खान और सास-ससुर ने जावरिया खानम का ज्वाइंट चेक पोस्ट (जेसीपी) अटारी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। 

पाकिस्तान की बेटी खानम 45 दिनों के वीजे पर भारत पहुंची है। समीर खान अपनी भावी पत्नी जावरिया खानम को अपने पिता युसुफजई व अन्य के साथ अटारी से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लेकर पहुंचे, जहां से वे कोलकता के लिए फ्लाइट लेंगे।

गौर हो कि कराची निवासी अजमद इस्माइल खान की 21 वर्षीय बेटी जावरिया खानम ने दो बार भारत के वीजा के लिए आवेदन दिया था। दोनों बार वीजा अस्वीकार होने के बाद उसने पाकिस्तान में सोशल एक्टिविस्ट व पत्रकार मकबूल अहमद वसी कादियान के साथ संपर्क में आए। सोशल एक्टिविस्ट व पत्रकार कादियान की मदद के बाद भारत सरकार ने समीर खान की मंगेतर को अंतत: 45 दिनों का वीजा मंजूर कर दिया।

कादियां निवासी मकबूल अहमद का विवाह फैसलाबाद की रहने वाली ताहिरा मकबूल से 2003 में हुआ था। उनका विवाह काफी सुर्खियों में रहा था। इसके बाद अनेक पाकिस्तानी दुल्हनें उनसे संर्पक करके वीजा के लिए मदद मांगती रहती हैं। वह एक दर्जन से भी अधिक पाकिस्तानी विवाहिताओं को भारत का वीजा दिलवा चुके हैं।

भारत सरकार से समीर ने की थी मांग

कोलकाता के रहने वाले समीर खां ने भारत सरकार से अपनी मंगेतर के वीजा की अपील की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी वीजा देने की मांग की थी। 

#Punjabसम #हदर #क #बद #एक #और #पकसतन #लडक #पहच #भरत #समर #स #हग #शद #दन #क #मल #वज #Pakistani #Girl #Reached #India #Day #Visa #Wedding