इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष बनाए गए अजय राय ने अपना पहला बयान दिया और उस बयान से सबकों चौंका दिया। उन्होंने अपने गृह जनपद वाराणसी में पहुंचते ही कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2014 में भी अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। भाजपा ने उनके खिलाफ हर हथकंडा अपनाया था। न तो अजय राय तब झुका था और न ही आगे झुकेगा।
इस मौके पर अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो विश्वास जताया है उस विश्वास को लेकर आम जनता में जाएंगे। बातचीत के दौरान राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कि बिल्कुल राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और अमेठी के लोग यहां आए हैं। प्रियंका गांधी जहां से कहेंगी उनका पूरा समर्थन हम करेंगे। वहीं स्मृति ईरानी पर कहा कि वो बौखलाई हुई हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस प्रदेश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और लोगों को डराकर अपने साथ लेने का है। अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो प्यार का पैगाम दिया है, खड़गे साहब ने और हमारी नेता प्रियंका गांधी का जो संदेश है उसे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे।
pc- aaj tak
#Rahul #Gandhi #यप #परदशधयकष #क #बड़ #बयन #रहल #गध #लड़ग #अमठ #स #लकसभ #चनव