You are currently viewing Rahul Gandhi Flight From Nagpur To Delhi Diverted To Jaipur Due To Visibility Issues At Delhi Airport – Amar Ujala Hindi News Live

Rahul Gandhi flight from Nagpur to Delhi diverted to Jaipur due to visibility issues at Delhi Airport

Rahul Gandhi
– फोटो : Social Media

विस्तार


दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागपुर से दिल्ली आ रही फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी गुरुवार को नागपुर में पार्टी की महारैली में शामिल हुए। यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। बताया गया है कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद राहुल गांधी शाम को विमान से दिल्ली वापस लौट रहे थे। लेकिन कोहरी और धुंध के चलते एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम थी, जिसके कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उनकी उड़ान को जयपुर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया।

इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली घने कोहरे की चादर में ढकी हुई है। इंदिरा गांधी अंतरराराष्ट्रीय हवाईअड्डे के आसपास के क्षेत्रों में दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम है। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव यातायात पर देखने को मिल रहा है।


#Rahul #Gandhi #Flight #Nagpur #Delhi #Diverted #Jaipur #Due #Visibility #Issues #Delhi #Airport #Amar #Ujala #Hindi #News #Live