You are currently viewing Railway Administration: हिंडौन रेलवे स्टेशन पर आज से दो साप्ताहिक ट्रेनों का स्टॉपेज, इन यात्रियों को होगा फायदा

मोहित शर्मा/करौली. दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 3 साप्ताहिक ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

जिसमें हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर 2 ट्रेनों का ठहराव होने से हिंडौन रेलवे स्टेशन से जुड़े यात्रियों को भी इसका सीधा लाभ मिल सकेगा. वहीं तीसरी साप्ताहिक ट्रेन का स्टॉपेज हिंडौन के बाद आने वाले गंगापुर सिटी स्टेशन पर होने से यात्री इस साप्ताहिक ट्रेन का सीधा लाभ भी उठा सकते हैं.

इन साप्ताहिक ट्रेनों का स्टॉपेज होगा

हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर. मुंबई से काठगोदाम और वापी से इज्जतनगर के बीच दो साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी। जिससे हिंडौन सिटी से जुड़े यात्री इन दोनों साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव वाले स्थानों तक अपनी यात्रा सुगम कर सकेंगे। इसके अलावा दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग के चलते मुंबई से बनारस तक विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा. हिंडौन सिटी के यात्री भी सवाई माधोपुर स्टेशन से इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के मुताबिक मुंबई-काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेनें 23 स्टेशनों पर रुकेंगी. यह विशेष साप्ताहिक ट्रेन 5 जुलाई से 30 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार को 9 फेरों में मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और इन ट्रेनों का ठहराव हिंडौन और आसपास के स्टेशनों गंगापुर और सवाई माधोपुर पर होने से इनसे जुड़े यात्री भी इसका लाभ उठा सकेंगे. उनमें से।

जनरल डिब्बे के लिए टिकट हाथ में उपलब्ध होंगे

इन तीन साप्ताहिक ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन के साथ-साथ जनरल डिब्बे का टिकट भी हाथ में लिया जा सकता है. वहीं, अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे प्रशासन के ऑनलाइन नंबर 139 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

(pc rightsofemployees)

#Railway #Administration #हडन #रलव #सटशन #पर #आज #स #द #सपतहक #टरन #क #सटपज #इन #यतरय #क #हग #फयद