You are currently viewing Rajashan News: Jhunjhunu Sp Did A Unique Experiment, Announced A Reward Of 50 Paise To Show His Status – Amar Ujala Hindi News Live

Rajashan News: Jhunjhunu SP did a unique experiment, announced a reward of 50 paise to show his status

आरोपी योगेश उर्फ योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सामान्यत: पुलिस द्वारा अपराधी को पकड़ने के लिए घोषित किए जाने वाले इनाम की राशि हजारों में होती है लेकिन झुंझुनू एसपी ने अपराधी पर सिर्फ 50 पैसे का इनाम घोषित किया है। एसपी देवेंद्र बिश्नोई का इस बारे में कहना है कि अपराधी को समाज में उसकी औकात बताने के लिए 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया है।

सिंघाना थाने से फरार आरोपी योगेश उर्फ योगी पर यह राशि घोषित की गई है। आरोपी योगेश पर सिंघाना थाने में आर्म्स एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओं में दो और मामले दर्ज हैं। आरोपी करीब 1 साल से फरार चल रहा है। काफी प्रयासों के बाद भी आरोपी के पकड़ नहीं आने के कारण एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने 12 फरवरी देर रात एक लेटर जारी कर आरोपी को पकड़कर लाने या उसके संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 पैसे का इनाम दिए जाने की घोषणा की है। 

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने इनाम की राशि को लेकर बताया कि अपराधी पर 50 पैसे की इनाम राशि घोषित करने का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि किसी भी अपराधी की औकात यही है।

#Rajashan #News #Jhunjhunu #Unique #Experiment #Announced #Reward #Paise #Show #Status #Amar #Ujala #Hindi #News #Live