You are currently viewing Rajasthan:भाजपा का संदेश, वसुंधरा राजे खुद ही तय कर लें राजनीति की पारी – Rajasthan: Bjp’s Message, Vasundhara Raje Should Decide Her Own Innings Of Politics

Rajasthan: BJP's message, Vasundhara Raje should decide her own innings of politics

Rajasthan: वसुंधरा राजे।
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार


छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे ने राजस्थान को सीधा संदेश दिया है। भाजपा महासचिव अरुण सिंह पहले कह चुके हैं संसदीय बोर्ड के निर्णय को सभी को मानना पड़ेगा। भाजपा मुख्यालय में भी हर व्यक्ति पहले से आश्वस्त है कि राजस्थान में वसुंधरा कोशिश चाहे जितनी कर लें, लेकिन मुख्यमंत्री नया चेहरा ही होगा। अब यह माना जा रहा है कि भावी मुख्यमंत्री के चेहरे के चयन में पार्टी के शीर्ष नेता अपने मूल सिद्धांत पर कायम हैं। जयपुर के सूत्र बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद गुलाबी नगरी जयपुर में हलचल थमने लगी है।

क्या है चर्चा?

छत्तीसगढ़ के भावी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से अच्छी केमिस्ट्री रखते हैं। बताते हैं उनके मुख्यमंत्री बनने में रमन सिंह की पूरी सहमति है। वैसे भी विष्णुदेव साय पुराने, मंझे, साफ-सुथरी छवि वाले कर्मठी नेता हैं। उनकी सरगुजा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। सबको साथ लेकर चलते हैं। इसी तरह से मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गुडबुक वाले नेता हैं। भाजपा ने लोकसभा 2024 के रोडमैप को अहमियत दी है। मध्यप्रदेश के बहाने उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश  की अन्य पिछड़ा वर्ग की राजनीति को भी बड़ा संदेश दिया है। साय के जरिए आदिवासी समाज को साधा है। इसका असर उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड समेत तमाम राज्यों में पड़ना तय माना जा रहा है।






#Rajasthanभजप #क #सदश #वसधर #रज #खद #ह #तय #कर #ल #रजनत #क #पर #Rajasthan #Bjps #Message #Vasundhara #Raje #Decide #Innings #Politics