जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के धौलपुर जिले में सोमवार को दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से एक दूसरे पर की गोलीबारी की गई। दोनों ओर से जमकर पत्थर भी चले। अब तक नौ लोगों के घायल होने की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक, राज्य में विधानसभा चुनाव होने के दो दिन बाद कंचनपुर के पंजपुरा गांव में दो पक्षों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण झड़प हुई। घटना के बाद नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
धौलपुर ग्रामीण के सर्कल अधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। कंचनपुर थाने के प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पथराव में सात और गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं। गोलीबारी में घायल हुए लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का बादी शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
#Rajasthanरजसथन #म #द #गट #भड #एकदसर #पर #गलय #चलई #पथरव #भ #कय #न #लग #क #घयल #हन #क #खबर #Injured #Group #Open #Fire #Pelt #Stones #Rajasthan #Latest #News #Update