इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लग सकता हैं और ये झटका चुरू से भाजपा के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां के रूप में हो सकता है। माना जा रहा हैं की राहुल कस्वां भाजपा को छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ सकते है। अगर ऐसा होता हैं तो राजस्थान में भाजपा के मिशन 25 को भी झटका लग सकता है।
बता दें की राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने बीजेपी से टिकट कटने के बाद बागी तेवर दिखाए हैं और वो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भी अपना दुख बया कर रहे है। दो दिन पूर्व ही उन्होंने भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया था और उसी दिन कहा था की आगे का फैसला जल्द होगा।
ऐसे में खबर मिली है कि वह आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी ने राहुल कस्वां का टिकट काट दिया था, जिसके बाद से राहुल नाराज चल रहे थे। खबर ये भी है कि कांग्रेस राहुल को चूरू से चुनाव लड़वा सकती है।
pc- ndtv raj
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएपचैनल फोलो करें
#Rajasthan #चर #स #चनव #लड़ग #रहल #कसव #आज #भजप #छड़ #थम #सकत #ह #कगरस #क #हथ