You are currently viewing Rajasthan:  इस दिन होने जा रही है राजस्थान में विधानसभा चुनावी कार्यक्रम की घोषणा! जान ले तारीख

इंटरनेट डेस्क। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और ये चुनाव नवंबर के महीने से दिसंबर तक हो सकते है। वैसे इन चुनावों को लेकर चुनाव आयोग सात या आठ अक्टूबर को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। खबरों की माने तो चुनावी तैयारियों का जायजा लेने का काम अंतिम चरण में है, ऐसे में चुनाव आयोग की टीम इसकी घोषणा इन तारीखों तक कर सकती है।

बता देें की इस साल विधानसभा चुनाव राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में होंगे। ऐसे में चुनाव आयोग की टीम के दौरे इन राज्यों में पहले भी हो चुके है और अब अंतिम चरण के दौरे हो रहे है। खबरों की माने तो मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और उनके साथ अन्य उपायुक्त और आयोग के कई विभागों के सचिव और निदेशक भी 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन दिन राजस्थान में रहेंगे।

इसके बाद तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक तेलंगाना का दौरा करेंगे। वहां से लौटने के बाद आयोग कभी भी चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। बता दें की पिछली बार 2018 के चुनावों में आयोग ने इन राज्यों में मौजूदा विधानसभा चुनाव के लिए छह अक्तूबर 2018 को घोषणा की थी।

pc-.livelaw.in

#Rajasthan #इस #दन #हन #ज #रह #ह #रजसथन #म #वधनसभ #चनव #करयकरम #क #घषण #जन #ल #तरख