You are currently viewing Rajasthan:  ईआरसीपी को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के लिए बोल दी अब ये बात….

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नए जिले गंगापुर सिटी के दौरे नर रहे। यहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा की केंद्र सरकार इस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को बंद करना चाहती है, लेकिन हम इसे किसी भी हाल में बंद नहीं होने देंगे। बता दें की सीएम गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक खेलों के जिला स्तरीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान यह बात कही।

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने इस मौके पर विधायक की डिमांड पर बालाघाट को तहसील बनाने की घोषणा की। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की यहां के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ईआरसीपी योजना में सहयोग करने के बजाए अड़ंगा लगा रहे हैं, जबकि 2005 मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समझौता किया था।

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा विधायकों ने जनता की मांग पर जो-जो मांगा था, उससे कहीं अधिक उन्होंने उन्हें दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन वे देते-देते नहीं थकेंगे। यहां तक की मैंने किसी काम की मना नहीं की है।

pc- d bhaskar

#Rajasthan #ईआरसप #क #लकर #सएम #गहलत #क #बड़ #बयन #कदरय #मतर #गजदर #सह #क #लए #बल #द #अब #य #बत…