इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिल चुका है और साथ ही साथ प्रदेश को नया सीएम और दो डिप्टी सीएम भी मिल चुके है। तीनों ने अपना अपना काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे में सीएम भजनलाल ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए गहलोत सरकार की एक योजना को बंद कर दिया है। जिसके बाद उन पर कांग्रेस ने निशाना साधा है।
बता दें की सीएम भजनलाल ने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्न प्रोग्राम को 31 दिसंबर से बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। इसके बाद कंाग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की राजस्थान की भाजपा सरकार ने नए साल से पहले हजारों राजीव गांधी युवा मित्रों का इंटर्नशिप कार्यक्रम समाप्त कर उन्हें बेरोजगारी का गिफ्ट दिया है।
अगर भाजपा की राजनीतिक दुर्भावना सिर्फ नाम से थी, तो वो नाम बदल देते लेकिन युवाओं को बेरोजगार क्यों किया? जबकि पिछली भाजपा सरकार में पंचायत सहायकों की नियुक्ति हुई थी। हमारी सरकार आने पर उनका मानदेय बढ़ाकर उन्हें स्थाई करने के प्रावधान का प्रयास किया गया। भाजपा और कांग्रेस की नीति में यही फर्क है।
pc- amar ujala
#Rajasthan #कगरस #अधयकष #न #भजप #क #नत #पर #उठए #सवल #बल #द #बहत #बड़ #बत