You are currently viewing Rajasthan: कांग्रेस जहां रहती है, वहां विकास नहीं हो सकता: PM Modi

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर से राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। पीएम नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन राजस्थान के दौरे पर रहे।

उन्होंने आज राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर में जनसभा को संबोधित किया। पिछले पांच दिनों में ये पीएम मोदी राजस्थान का तीसरा दौरा है। कोटपूतली और चूरू क बाद आज पीएम मोदी ने पुष्कर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरा कहा कि कांग्रेस जहां रहती है, वहां विकास नहीं हो सकता। कांग्रेस ने ना कभी गरीब की परवाह की है।

पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने इस संबंध में यहां तक बोल दिया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। पीएम मोदी ने इस दौरान एक बार फिर से चुनावी सभा में 4 जून 400 पार के नारे लगवाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके अलावा भी कई मामलों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

PC:ap7am
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

#Rajasthan #कगरस #जह #रहत #ह #वह #वकस #नह #ह #सकत #Modi