इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है और इस सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार है। माना जा रहा है की विपक्ष के तौर पर कांग्रेस आज से भाजपा को घेरने का काम करेगी। ऐसे में कांग्रेस के विधायकों ने भी पूरी तैयारी करली है।
वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राज्य विधानसभा में विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस भाजपा सरकार से उसके चुनावी वादों पर सवाल करेगी और उनसे पूछेगी कि पिछली सरकार की योजनाओं को क्यों रोका जा रहा है।
इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार दिल्ली से आई पर्चियों पर चलती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और केंद्र में विपक्षी दलों के गठबंधन ;इंडिया की सरकार बनेगी।
pc-tribuneindia.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #कगरस #न #कय #बल #द #य #बत #क #रजसथन #सरकर #दलल #स #आई #परचय #पर #चलत #ह #बड़ #करण #आय #समन